जयपुर : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पांच साल में एक बार चुनाव हुआ तो गैस सिलेंडर पांच हजार रुपये का हो जाएगा। टमाटर 1500 रुपये किलो हो जाएगा। वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि हमारा नारा है, “वन नेशन 20 इलेक्शन।”देश में हर तीसरे महीने चुनाव होने चाहिए।

केजरीवाल ने कहा, ”मुझे दुःख होता है कि नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी मोदी जी वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांग रहे हैं। वन नेशन 100 इलेक्शन हो जाए, हमें उससे क्या करना है, आपको उससे क्या मिलेगा भाई साहब। नौ साल प्रधानमंत्री रहने के बाद भी अगर कोई वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांगे तो इसका मतलब कोई काम नहीं किया। वन नेशन वन एजुकेशन, वन नेशन वन इलाज होना चाहिए।

दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी पर अपना हमला जारी रखा और आगे कहा, ”मैंने बहुत सोचा कि मोदी जी ऐसा क्यों कह रहे हैं। पांच साल में नेता तभी आपके पास आता है, जब चुनाव होता है। हमारे देश में हर छह महीने में चुनाव होते हैं, मोदी जी को इससे तकलीफ है कि हर छह महीने में जनता के बीच जाना पड़ रहा है। अगर पांच साल में एक बार चुनाव कर दिया तो सिलेंडर पांच हजार का मिलेगा और पांच साल बाद मोदी बोलेंगे कि 200 कम कर दिया। मेरी तो मांग है, मेरा नारा है कि वन नेशन 20 इलेक्शन हो, हर तीसरे महीने चुनाव हो, ये शक्ल दिखाने तो आएंगे, ये कुछ तो देकर जाएंगे।”

वहीं, अपनी पार्टी को देशभक्त पार्टी करार देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ”आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है, राष्ट्रवादी पार्टी है, देशभक्त पार्टी है। हमारी जिंदगी का एक-एक पल इस देश के लिए न्योछावर है। मैं चैलेंज के साथ कह सकता हूं कि 75 साल में कोई एक पार्टी नहीं हुई जिसने कहा हो कि मुझे वोट दो मैं तुम्हारे बच्चों के लिए स्कूल बना दूंगा। स्कूल के नाम पर किसी ने वोट नहीं मांगा। 75 वर्षों में कोई ऐसी पार्टी नहीं हुई जिसने यह कहा हो कि मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे परिवार के लिए अस्पताल बना दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner