हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 2 बहनों ने 2 सगे भाइयों के साथ शादी की और फिर सुहागरात से पहले ही खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद घर में पड़ी नगदी और जेवर लेकर फरार हो गईं। अगले दिन जब दूल्हे का पूरा परिवार उठा तो घर की हालत देख उनके होश उड़ गए। न उन्हें घर में दूल्हनें मिली और न ही नगदी, जेवर। काफी तलाशने के बाद भी जब उन्हें दुल्हनों का कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला जिले के टड़ियावां इलाके के भड़ायलगांव का है। जहां के निवासी नरेश पाल के 2 बेटों प्रदीप और कुलदीप की काफी समय शादी नहीं हो रही थी। जिस की वजह से उनका परिवार परेशान रहता था। इसी के चलते उनका बेटा प्रदीप दिल्ली में शादी की बात को लेकर अपने गांव के ही इकबाल नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आया। इकबाल ने दोनों भाइयों की शादी कराने की बात कही लेकिन फिर किसी कारण बात नहीं बनी। परिजनों के मुताबिक, इकबाल ने प्रदीप और उसकी मां का नंबर कुछ और लोगों को दे दिया था। जिसके कुछ दिन बाद प्रदीप की मां शिवन्या को एक फोन आया। फोन पर बात कर रहे रवि नाम के शख्स ने शिवकन्या से उनके बेटों की शादी 2 सगी बहनों से कराने की बात कही। इसके लिए उसने 80 हजार रुपए की मांग की। शिवकन्या ने हां कर दी। इसके बाद परिवार वालों और बेटों की सहमति के बाद शादी की तारीख तय हो गई। फिर 22 नवंबर को रवि ने दोनों भाइयों से अपनी रकम लेकर गांव के एक मंदिर में प्रदीप की शादी पूजा से और कुलदीप का शादी आरती से करवा दी।
सुहागरात से पहले किया कांड
शादी के बाद दूल्हा पक्ष अपनी बहूओं को लेकर घर पहुंचा। फिर दोनों दुल्हनों ने पूरे परिवार के लिए खीर बनाई। खीर खाने के बाद परिवार के लोग बेसुध हो गए। जब अगले दिन सुबह परिवार वालों की आंख खुली तो दोनों लुटेरी दुल्हनें शादी का जेवर, नकदी और घर में रखा कीमती सामान लूटकर रफूचक्कर हो चुकी थीं। ये सब देख परिवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित परिवार ने दुल्हनों और ठग रवि को काफी तलाश की लेकिन जब उनका कहीं पता नहीं चला तो वह थाने गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर दुल्हनों और दलाल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।