नई दिल्ली : राजस्‍थान की रहने वाली अंजू पाकिस्‍तान में करीब 5 महीने बिताने के बाद भारत वापस आ गई है। अंजू की अब कोशिश है कि किसी भी तरह से वह अपने भारतीय पति अरविंद से तलाक ले ले। वहीं अंजू के जाने के बाद पाक‍िस्‍तान के दिर में मौजूद नसरुल्‍ला का बुरा हाल है और एक भारतीय टीवी चैनल से बातचीत में तो वह रो पड़ा। नसरुल्‍ला ने कहा कि भावनाएं ऐसी हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। नसरुल्‍ला ने कहा क‍ि अगर अंजू वापस पाकिस्‍तान नहीं आती है तो वह भारत पहुंच जाएगा। नसरुल्‍ला ने कहा कि मैं अंजू का पति हूं और वीजा मिल जाएगा तो मैं आऊंगा। नसरुल्‍ला भले ही यह दावा कर रहा हो लेकिन उसे अंदर ही अंदर अंजू को लेकर बड़ा डर सता रहा है। यही वजह है कि वह अब दुबई जाने की योजना बना रहा है।

नसरुल्‍ला ने यह भी कहा कि मैं अंजू के बच्‍चों को पूरी तरह से अपनाने के लिए तैयार हूं। यह पाकिस्‍तान का प्‍यार है, हिंदुस्‍तान का नहीं। उसने अंजू के साथ किसी भी तरह की लड़ाई या विवाद को खारिज कर दिया। उसने यह भी दावा किया है कि अंजू अपने पिता और पूर्व पति दोनों से ही संपर्क में नहीं है। अंजू राजस्‍थान के भिवाड़ी में रहती है और जिस अपार्टमेंट में उसका घर है, वहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था को काफी कड़ा कर दिया गया है। हर गाड़ी की कड़ाई से जांच की जा रही है। भारत आने के बाद अंजू का अभी पता नहीं चल रहा है और कहा जा रहा है कि वह दिल्‍ली की एक अदालत पहुंची है।

माना जा रहा है कि वह अपने तलाक के मामले को आगे बढ़ाना चाहती है ताकि उसे बाद में बच्‍चों की कस्‍टडी मिल जाए। वहीं अंजू के खिलाफ अब जांच तेज हो गई है। इंटेलिजेंस ब्‍यूरो के अधिकारियों ने अंजू के बच्‍चों से पूछताछ की है। भिवाड़ी के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक दीपक सैनी ने कहा है कि अंजू के मामले में जांच चल रही है। कई लोगों के बयान भी दर्ज करा दिए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर जरूरत होगी तो पुलिस अंजू से भी पूछताछ करेगी और उन्‍हें अरेस्‍ट भी किया जा सकता है। इससे पहले पाकिस्‍तान से आने के बाद पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्‍यूरो भी सीमा पर अंजू से काफी देर तक पूछताछ कर चुकी है।

इसके बाद अंजू को दिल्‍ली जाने की अनुमति दे दी गई थी। दिल्‍ली पहुंचकर अंजू गायब है और उसका पता नहीं चल पा रहा है। अंजू ने कहा है कि वह अपने बच्‍चों को लेकर पाकिस्‍तान जाएगी लेकिन अभी तक उसे खुद पाकिस्‍तान की सरकार ने दोबारा वीजा नहीं दिया है। नसरुल्‍ला की तमाम कोशिशों के बाद भी पाकिस्‍तान के गृह मंत्रालय ने अंजू की वीजा की अर्जी को अनसुना कर दिया था। अभी एक साल तक वीजा मिलने के आसार नहीं हैं। थक हारकर अंजू को वापस भारत आने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कुछ महीने पहले नसरुल्‍ला ने एक इंटरव्‍यू में दावा किया था कि अंजू को 1 साल का वीजा मिल गया है लेकिन अब खुलासा हुआ है कि ऐसा कभी हुआ ही नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner