- भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य की मुश्किलें बढ़ी, इस मामलें को लेकर दर्ज हुई एफआईआर
जयपुर : भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य की मुश्किलें बढ़ी, मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज जयपुर। हवामहल सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट पर विधायक चुने गए मालबालमुकुन्दाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी के करधनी थाने में उनके खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पीडि़त हाथोज निवासी सूरजमल ने 4 दिसंबर को इस्तगासे से मारपीट और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में पीडि़त ने आरोप लगाया है कि बालमुकुंदाचार्य ने वह अपने खेत में काम कर रहा था, इस दौरान 10 अगस्त को बालमुकुन्दाचार्य और पुरुषोत्म शर्मा उसके खेत पर आ और मारपीट कर जातिसूचक शब्द कहे। परिवादी ने विधायक बालमुकुन्दाचार्य पर जान से मारने औऱ धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
मामले की जांच एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत को सौंपी गई है। मामला दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर 15 फीट ऊंची दीवार बना दी गई। यहां से मिट्टी उठा ली। राजनीति द्वेष के चलते उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जांच के बाद सच सामने आ जाएगा। वहीं, एसीपी राणावत का कहना है कि फिलहाल इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।