- ब्रजवासी कर रहे नगर के विभिन्न चैराहों पर अलाव डलवाने की मांग
- तहसील प्रशासन ने भी ठंड को लेकर श्रद्धालुओं के लिए नहीं किया कोई इंतजाम
बलदेव/महावन : नगर निकायों में चेयरमैन कार्यमुक्त हो चुके हैं। ऐसे शासनादेश अनुसार सभी नगर निकायों का सम्पूर्ण प्रभार ईओ के हाथों में है, लेकिन जिले में दो बलदेव और महावन नगर पंचायत हैं जहां पिछले 15 दिनों से किसी भी अधिकारी की तैनाती नहीं हुई है। ऐसे में ब्रजवासी भीषण ठंड में अलाव के लिए किससे मांग करें।
भीषण सर्दी का सितम जारी है। पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो कोहरे की चादर ने भी ब्रज को ढक रखा है। नगर के विभिन्न चैराहे ठंड की वजह से सूने पड़े हुए हैं। लोगों का पैदल आवागमन भी ठंड के कारण कम हो रहा है, तो इधर श्रद्धालु भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा के बस स्टेण्ड से लेकर मंदिर तक कहीं आग जलती हुई दिखाई नहीं पड़ रही हैं। इसका मुख्य कारण है कि नगरपंचायत प्रशासन ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया है।
समाजसेवी ज्ञानेन्द्र पांडेय कहते हैं कि पिछले 15 दिनों से नगर पंचायत बलदेव और महावन बिना ईओ संचालित हो रही हैं। क्लर्क अपने कामों जुटे हुए हैं। आखिर ऐसे अलाव की व्यवस्था कौन कराये। ऐसा लगता है कि तहसील प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है। अगर नगर पंचायत कोई प्रभारी नहीं है, तो ऐसे में तहसील प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह नगरों का भ्रमण कर अपने स्तर से विभिन्न चैराहों से लेकर मार्गों में एवं बस स्टेण्ड पर अलाव की व्यवस्था कराये।
पुराने बस स्टेण्ड पर चाय की दुकान करने वाले महेष का कहना है कि कई दिनों से काफी सर्दी पड़ रही है। हाथों में ठिठुरन पैदा हो रही है। बाहर से दाऊजी दर्शन एवं रमणरेती महावन में चैरासी खंभा आने वाले तीर्थ यात्री भी अपने आप को राहत महसूस नहीं करा पा रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि अभी तक नगर पंचायत द्वारा अलाव न डलवाना। तहसील प्रशासन को नगरों में अलाव डलवाने की जरूरत है।