प्रयागराज : प्रयागराज में शुक्रवार को मारुति सुजुकी के गैरेज गोडाउन में 11 हजार लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे वहां खड़ी कारों में आग लग गई। आग लगने से कारों के CNG सिलेंडर फटने से धमाका होने लगा। गोडाउन में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें बगल खड़ी कारों को चपेट में ले लिया। इससे गैरेज गोडाउन में खड़ी 16 गाड़ियां जलकर राख हो गई। इन कारों की कीमत करीब दो करोड़ बताई जा रही है। घटना झूंसी के अंदावा में पुरानी G.T रोड का है।

चीफ फायर ऑफिसर आरके पांडेय, मारुति सुजुकी के गैरेज गोडाउन में आग लगने की सूचना मिली। फायर स्टेशन फूलपुर, सोरांव हंडिया, नैनी, सिविल लाइंस सहित 5 स्टेशन से 7 गाड़ियां पहुंची। आस-पास 40 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। गैरेज में 400 गाड़ियां खड़ी थी। उन्हें आग में जलने से बचा लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कंपनी ने विभाग से कोई NOC नहीं लिया था। इसके चलते नोटिस जारी करने के साथ जुर्माना लगाया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, “11 हजार की हाईटेंशन लाइन कारों के ऊपर से गिरने से यह हादसा हुआ है। 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के गिरने से एक कार में सबसे पहले आग लगी। उसका CNG सिलेंडर फटा और देखते ही देखते 16 कारें आग की चपेट में लिया। 20 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम आई। इसके बाद आग को बुझाया।”

बिना NOC के चल रहा था कार का यार्ड हब

झूंसी के अंदावा में ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का मारुति कारों का यार्ड हब है। यहां करीब 400 कारें खड़ी थीं। मारुती की नई कारे आकर खड़ी की जाती हैं। यहीं से प्रयागराज व उसके आस-पास के जिलों में कारों के शोरूम में डिलवरी होती है।

#uttarpradesh #upnews #cargodown

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner