नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र में मंगलवार यानी आज का दिन काफी गर्म रहा। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से अपनी बातों की शुरुआत करते हुए अग्निवीर और अदाणी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि “यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्निवीर योजना हमसे नहीं बल्कि RSS की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है। शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज़ सुन रहे थे मगर हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें। हमने हजारों लोगों से बात की, बुजुर्गों से और महिलाओं से बात की।”

भारत जोड़ो यात्रा का अनुभव शेयर करने और अग्निवीर योजना पर निशाना साधने के बाद राहुल गांधी ने अदाणी के मुद्दे पर सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि “2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए। लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी CM थे।” इसके साथ ही राहुल गांधी ने गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री मोदी की एक पुरानी तस्वीर दिखाई।

अदाणी के लिए बदले गए एयरपोर्ट के नियम
राहुल गांधी ने कहा कि “अदाणी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए और ये नियम किसने बदले यह ज़रुरी बात है। यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के बिजनेस में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner