दैनिक उजाला डेस्क, मथुरा : कंपनी की तरक्की के लिए दिन-रात जीतोड़़ मेहनत करते हैं। कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो बिन छुट्टी लिए काम करते रहते हैं। लेकिन सोचिए कंपनी आपके मेहनत का इनाम कुछ ऐसा दे जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं थी और शायद वो इनाम आपके काम का भी नहीं था। कुछ ऐसा ही हुआ केविन फोर्ड के साथ। हालांकि कंपी की तरफ से भले ही उसे छोटा से गिफ्ट मिला हो लेकिन उसे नहीं पता था कि वो उसके लिए कितना कीमती साबित हो जाएगा।
एक बर्गर चेन में काम करने वाले केविन फोर्ड ने पिछले 27 साल से अपने काम से एक दिन भी छुट्टी नहीं ली और उसका अटेंडेंस रिकॉर्ड कंपनी में सबसे अच्छा था। ऐसे में केविन को प्रोत्साहित करने के लिए कंपनी और उसके सहकर्मियों ने उसे एक इनाम दिया। केविन ने जैसे ही उस गिफ्ट पैक को खोला तो उसकी बेटी काफी निराश हुई। उसने इसकी पूरी कहानी और वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है।
कंपनी की तरफ से केविन को दिए गए “गुडी बैग” में कैंडी, पेन और एक स्टारबक्स कप जैसी चीजें थी। गुडी बैग खोलते हुए उनका एक वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया। वहीं केविन की बेटी सेरिना को गुडी बैग देखकर काफी निराशा हुई और उसने गुडी बैग खोलते हुए अपने पिता का वीडियो शेयर किया साथ में एक GoFundMe अभियान शुरू किया। सेरिना चाहती थी कि उसके पिता को एक अलग पहचान मिले और लोग जानें कि वो इससे ज्यादा के हकदार थे।
केविन की बेटी सेरिना के शुरू किए गए GoFundMe अभियान से कई लोग जुड़े और इस अभियान के जरिए केविन के नाम पर $418,000 (3.48 करोड़ रुपये से अधिक) का डोनेशन आया। वहीं लोगों ने रिएक्शन दिया कि असल में केविन इस रिवार्ड के हकदार थे। इस अभियान ने बड़ी हस्तियों सहित कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया. यह योगदान उनकी 27 साल की उपलब्धि का प्रतीक है, जिसमें प्रत्येक दान की राशि $27 थी। वहीं सेरिना ने कहा कि उसने नहीं सोचा था कि लोगों का ऐसा रिएक्शन आएगा। सेरिना ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा कड़ी मेहनत से हम लोगों को पाला-पोसा था, हम दोनों बहनों को किसी तरह की दिक्कत न हो पापा रूटीन पर काम पर जाते थे और छुट्टी नहीं लेते थे ताकि उनके पैसे न कटे, इसलिए हम चाहते थे कि हमारे पिता के बारे में लोग जानें। हम लोगों द्वारा किए गए सहयोग से आश्चर्यचकित हैं।