मथुरा : गोवर्धन विकासखंड की ग्राम पंचायत मल्हू में ढोल नगाड़ों के बीच मैरिज होम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने फीता काटकर मैरिज होम का शुभारंभ किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा यहां मैरिज होम के बनने से मल्हू गांव सहित आसपास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासियों को विभिन्न समारोह आयोजित करने में सहूलियत होगी। कई वर्षों से विवाह समारोह के आयोजनों के दौरान ग्रामीणों को गोवर्धन सहित शहर भागना पड़ता था, अब उन्हें यह सुविधा अपने ही गांव में मिलेगी।
मैरिज होम के संचालक का कहना है कि विवाह समारोह के साथ-साथ यहां बैठक, बर्थ-डे पार्टी सहित अन्य आयोजन के अनुरूप व्यवस्था की गई है। आगंतुकों के ठहरने तथा रहने की उत्तम व्यवस्था भी है। बहुत दिनों से उनकी सोच थी कि सामाजिक दायित्व को देखते हुए यहां इस प्रकार का एक भवन निर्माण कराया जाए जो अब जाकर पूरा हो सका है। जिसका श्रेय मैं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी को देता हूं। जिन्होंने ग्रामीण अंचलों में शहर जैसी हर सुविधा मुहैय्या कराने का बेड़ा उठा रखा है।
इस दौरान मुख्य अतिथि का गणमान्य एवं सम्मानित लोगों ने पगड़ी बांधकर, माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सौंख ग्राम पंचायत सौंख पूर्व चेयरमैन भरत सिंह, बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के चेयरमैन सुरेश सिंह, ग्राम पंचायत मल्हू के ग्राम प्रधान सहित वेद प्रधान सींगापट्टी, नीरज एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

