दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्‍तान ने नेपाल की टीम के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है। पाकिस्‍तान की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 343 रनों का लक्ष्‍य रखा था। इसके जवाब में नेपाल की टीम महज 104 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह पाकिस्‍तान ने 238 रनों से मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया।

पाकिस्‍तान के लिए जहां बाबर आजम और इफ्तीखार अहमद ने शतकीय पारियां खेलीं तो शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में नेपाल के दो विकेट चटकाकर उसे बैकफुट पर ला दिया। लेकिन, मैच के दौरान अफरीदी कुछ दिक्‍कत में दिखाई दिए, जो भारत के मुकाबले से पहले पाकिस्‍तान के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

दरअसल, नेपाल से मुकाबले दौरान शाहीन अफरीदी को परेशानी महसूस हो रही थी और इसी वजह से उन्‍हें फील्ड से बाहर भी जाना पड़ा। शाहीन के फील्ड से बाहर जाने से उनके चोटिल होने का डर है। मैदान से बाहर जाने से पहले शाहीन अफरीदी ने टीम के डॉक्टर और फिजियो से भी बातचीत की थी। शाहीन भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज होंगे, जो नई गेंद के साथ भारतीय शीर्षक्रम के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

शाहीन अफरीदी को अगर किसी भी तरह की इंजरी होती है तो पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले में बड़ा झटका लग सकता है। इतना ही नहीं उनकी इंजरी एशिया कप और वर्ल्ड कप में पाकिस्‍तान के मंसूबों पर भी पानी फेर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner