नई दिल्ली : अनजान नंबर से वीडियो कॉल और कॉल रिसीव करते ही सामने से Porn वीडियो चलने लगा… बीते कुछ दिनों से साइबर अपराधियों ने सेक्सटॉर्शन कॉल के जरिए ब्लैकमेल कर उगाही करने का नया धंधा शुरू किया है। इस गंदे खेल में शिकार हो कर कई लोगों ने लाखों रुपए गंवा दिए है। अभी सेक्सटॉर्शन कॉल का ताजा मामला केंद्रीय जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री के फोन पर सेक्सटॉर्शन का कॉल आया था। मंत्री के नंबर पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया और जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव किया, सामने से पॉर्न चलने लगा। इसके बाद मंत्री ने तुरंत कॉल काटकर मामले की शिकायत पुलिस से की।
मंत्री की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों गिरफ्तारी राजस्थान के भरतपुर से हुई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्तियों को जुलाई के पहले हफ्ते में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मास्टरमाइंड मोहम्मद साबिर अभी फरार है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रह्लाल सिंह पटेल के निजी सचिव आलोक मोहन ने जून के आखिरी हफ्ते में इस मामले की पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद से पुलिस अपनी जांच में जुटी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को जुलाई के पहले हफ्ते में भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब हैं।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मास्टरमाइंड मोहम्मद साबिर अभी फरार है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी ‘सेक्सटॉर्शन कॉल्स’ के रैकेट का हिस्सा हैं। पुलिस ने बताया कि सामान्य तौर पर ‘सेक्सटॉर्शन कॉल’ में सेक्सुअल नेचर के वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित को ब्लैकमेल किया जाता है। वीडियो कॉल के जरिए इसे रिकॉर्ड किया जाता है। फिर सामने वाले बंदे को ब्लैकमेल करने की धमकी देकर उससे उगाही की जाती है।