दैनिक उजाला, बल्लभगढ़ : शहर की विजय नगर कॉलोनी में जा रही 11 हजार केवी के पोल का क्लैंप काफी महीनों से टूटा पड़ा है, लेकिन विद्युत अधिकारी सोये हुए हैं। यह लापरवाही स्थानीयों के लिए खतरा बनकर सामने खड़ी है।
विजय नगर कॉलोनी, मुन्नी आटा चक्की गली से 11 हजार केवी की लाइन गुजर रही है। इसके बावजूद इन लाइनों का निरीक्षण करने के लिए कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते। स्थिति ये है कि 11 केवी के पोल से क्लैंप टूट गया है। ऐसे में लाइन के नीचे आने की संभावना है।
https://www.instagram.com/p/DAndSg3S5Wr/?igsh=MTF2N2c3NWc2ZXI3eA==: बल्लभगढ़ : 11 KV की लाइन के पोल का टूटा क्लैंप; खतरा, अधिकारी मौनस्थानियों ने बताया कि 11 केवी की लाइन के पोल से क्लैंप टूटने की समस्या कई माह से है। कई बार बिजलीघर शिकायत की है, लेकिन यह खतरा बनकर सामने खड़ी है। अधिकारी इन लाइनों तक का भी निरीक्षण नहीं करते। अगर निरीक्षण हो तो समस्या न दिखे।
बुधवार को चंद्र प्रकाश पांडेय ने दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम के ट्विटर हैंडल को शिकायत की तो लाइनमैन मौके पर पहुंचे बोले कि यह समस्या बहुत पहले की है। अब यह समस्या चुनाव बाद ही सुलझेगी। क्योंकि इसे SE अप्रूवल देते हैं। ऐसे में अगर चुनाव बीच कोई हादसा हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा।