बरेली : जिले से एक हैरान करने वाली खबर है यहां एक मुस्लिम युवती पर प्यार का खुमार इस तरह चढ़ा है की वह किसी भी कीमत पर युवक से शादी करना चाहती है, लेकिन दोनो प्रेमियों के बीच धर्म की दीवार आड़े आ रही है। लड़की मुस्लिम है और लड़का हिंदू।
हालांकि लड़की के परिजन शादी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है। ऐसे में लड़की ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। समरीन का हिंदू धर्म में आस्था है और सनी से शादी कर अपना घर बसाना चाहती है। साथ ही घर वापसी भी करना चाहती है। घरवालों के दबाव के चलते समरीन ने घर वापसी कराने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता पंडित केके शंखधार से संपर्क किया।
समरीन ने वीडियो बनाकर अपने घरवालों से अपनी जान को खतरा बताया है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूरा मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र का है। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पुलिस को पत्र भी लिखा। उन्होंने कहा, ‘लड़के के घरवाले लड़का और लड़की दोनों को साथ लाए और शादी कराने का अनुरोध किया और जब हमने दोनों के बालिग होने के प्रमाण पत्र मांगे और कहा कि कानूनी रूप से आयु सम्बंधित प्रमाण पत्र सही पाये जाने पर विश्व हिन्दू परिषद के विधिक प्रकोष्ठ द्वारा अनुमोदन किये जाने पर ही हम शादी करा सकते हैं। लड़की ने हिन्दू सनातन धर्म में घर वापसी के लिए स्वीकृति भी दी थी।बीते सोमवार को कागजी कार्रवाई पूरी होनी थी। लड़के की आयु 21 वर्ष से कम पाये जाने पर हमने शादी कराने से इंकार कर दिया।
उन्होंने बताया, ‘लड़की किसी भी सूरत में अपने घर जाने को तैयार नहीं हुई और अपने घर वालों से जान का खतरा बताया मुझे धर्म पिता मानते हुए जान बचाने व न्याय दिलाने की प्रार्थना करने लगी एवं मेरे पास ही रहने की जिद पर अड़ी रही। लड़की पढ़ी-लिखी नहीं है।किसी लिखित प्रपत्र पर लड़की का बयान लेने के साथ-साथ एवं लड़की का अंगूठा निशानी लेने के साथ लड़की का वीडियो भी बनवाया जाना न्याय संगत होगा। अतः श्री मान जी से करवध्य प्रार्थना है कि उक्त प्रकरण में कानूनी एवं न्याय संगत व पारदर्शी प्रक्रिया का पालन कराने की कृपा करें आपकी महान कृपा होगी।