दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से दूरी बना रखी है। जिसके बाद से हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन वनडे वर्ल्‍ड कप में पांड्या के चोटिल होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब करीब 6 महीने का समय बचा है। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि आगामी दक्षिण अफ्रीका के दौरे से टी20 टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जाए और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम के कप्‍तान बने रहें। इसको लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह और मुख्‍य चयनकर्ता अजीत अगरकर चर्चा करने वाले हैं।

दरअसल, भारत की टी20 के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या इंजर्ड हैं और वह एक महीने तक मैदान पर वापसी नहीं कर सकेंगे। ऐसे में बीसीसीआई के पास दो ही विकल्‍प हैं, या तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी बरकार रखी जाए या फिर रोहित शर्मा को कमान सौंपी जाए। हालांकि रोहित पहले ही कह चुके हैं कि वह टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलना चाहते। लेकिन, वनडे वर्ल्ड कप में रोहित ने जिस तरह से कप्तानी की है, बीसीसीआई चाहता है कि वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक छोटे फॉर्मेट की कप्तानी भी संभालें।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई सूत्र ने बताया है कि हार्दिक की वापसी पर क्‍या होगा? ये सवाल अभी भी बना हुआ है। लेकिन, बीसीसीआई का मानना है कि रोहित शर्मा टी20 टीम की कप्‍तानी करने को राजी हो जाते हैं तो वे टी20 वर्ल्ड कप तक कप्तान रहेंगे। वहीं, रोहित शर्मा राजी नहीं हुए तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार कप्तान होंगे।

बता दें कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए पहले ही ब्रेक की मांग कर चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए कौन सी टीम का चयन करती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *