जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया गया है। भजन लाल शर्मा अब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। वहीं दीया सिंह व प्रेम चंद भैरवा के रूप में दो उप-मुख्यमंत्री चुने गए हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक में पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मौजूद थे। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद थे।
इससे पहले राजनाथ सिंह सहित तीनों पर्यवेक्षकों का जयपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक से पहले सुबह से ही विधायकों का भाजपा कार्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक सभी विधायक बैठक के लिए कार्यालय पहुंच गय थे। बैठक सायं चार बजे शुरु होनी थी लेकिन उससे करीब 20-25 मिनट पहले ही शुरु हो गई। बैठक के बाद नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की संभावना है।
किरोड़ी मीणा का बड़ा बयान
इससे पहले बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री पद को लेकर किए जा रहे दावों के बीच बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाया गया था तब भी राज्य में बहुत बड़े-बड़े नेता थे। तब भी उनको सभी ने स्वीकार किया था और अब वसुंधरा भी फैसला मानेंगे। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे अनुशासित कार्यकर्ता हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर जो फैसला होगा वो सबको चौंका देगा। उन्होंने कहा, “मोदी जी ऐसा फैसला लेंगे कि पूरा राजस्थान चौंक जाएगा।”