भोपाल : मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव के मंत्रीमंडल की तस्वीर अब साफ हो गई है। प्रदेश में 28 मंत्री बनाए गए हैं जिनका शपथग्रहण राजभवन में सोमवार को हुआ। राज्यपाल ने मंत्रियों को शपथ दिलाई और इसके साथ ही उन मंत्रीमंडल को लेकर लगाए जा रहे उन तमाम कयासों पर विराम लग गया जो मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम के ऐलान के बाद से लगाए जा रहे थे। मोहन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान भी सामने आया है।

मोहन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जब मीडिया ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से सरकार में उनकी नई भूमिका के बारे में सवाल पूछा तो शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मेरी एक कार्यकर्ता की भूमिका रहेगी…मंत्रिमंडल बहुत संतुलित है’। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान 18 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और इस बार प्रदेश में भाजपा के ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद एक बार फिर उनके सीएम बनने की संभावनाएं जताई जा रही थीं लेकिन पार्टी संगठन ने मोहन यादव के हाथ में प्रदेश की कमान सौंपी थी।

मोहन मंत्रीमंडल के मंत्री

  • कुंवर विजय शाह
  • कैलाश विजयवर्गीय
  • प्रहलाद पटेल
  • राकेश सिंह
  • राव उदय प्रताप सिंह
  • करण सिंह वर्मा
  • संपतिया उइके
  • तुलसीराम सिलावट
  • एंदल सिंह कंसाना
  • निर्मला भूरिया
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • विश्वास सारंग
  • नारायण सिंह कुशवाहा
  • नागर सिंह चौहान
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • इंदर सिंह परमार
  • चेतन्य कश्यप
  • राकेश शुक्ला

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

  • कृष्णा गौर
  • दिलीप जायसवाल
  • गौतम टेटवाल
  • लखन पटेल
  • नारायण सिंह पंवार
  • धर्मेन्द्र लोधी

राज्यमंत्री

  • नरेन्द्र शिवाजी पटेल
  • प्रतिमा बागरे
  • राधा सिंह
  • दिलीप अहिरवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner