दैनिक उजाला, बिज़नेस डेस्क : भारतीय रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ा फैसला लिया है। रेलवे अब ट्रेन में RAC पैसेंजर्स को भी बेडरोल किट की सुविधा देगा। रेलवे की ओर से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि एसी कोच में अभी तक RAC पैसेंजर्स को बेडरोल किट की सुविधा नहीं दी जाती थी जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था और एक्सट्रा लगेज लेकर भी चलना पड़ता था।
रेलवे की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि जिस तरह से एसी कोच में सफर करने वाले कंफर्म टिकिट यात्रियों को बेडरोल किट (चादर, तकिया, कंबल) दिया जाता है अब उसी तरह से RAC पैसेंजर्स को भी बेडरोल किट की सुविधा दी जाएगी। रेलवे ने अपने आदेश में ये भी लिखा है कि एसी का रिजर्वेशन टिकट कराते वक्त ही पैसेंजर्स से बेडरोल किट का भुगतान करा लिया जाता है लेकिन पहले RAC पैसेंजर्स को अलग से बेडरोल किट नहीं दिया जाता था जो अब उन्हें सफर के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि एसी चेयर कार में ये सुविधा अब भी नहीं दी जाएगी। प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रेलवे बोर्ड शैलेन्द्र सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में नई व्यवस्था को तत्काल लागू करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि रेलवे में रोजाना बड़ी संख्या में अलग अलग ट्रेनों के एसी कोच में कई यात्री RAC पैसेंजर्स के तौर पर सफर करते हैं। ऐसे में इन सभी यात्रियों को अब नई व्यवस्था के तहत बेडरोल किट की सुविधा का लाभ मिलेगा। पहले बेडरोल की सुविधा न मिलने के कारण RAC पैसेंजर्स को सफर के दौरान एक्स्ट्रा लगेज ले जाना पड़ता था जिससे अब उन्हें मुक्ति मिलेगी।