• खान सर पटना में GS रिसर्च सेंटर नाम की कोचिंग चलाते हैं और यूट्यूब चैनल के जरिए करोड़ों छात्रों को पढ़ाने और मार्गदर्शन करने का काम करते हैं

पटना : भारत के फेमस टीचर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। इसकी भनक किसी को नहीं हुई लेकिन इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने क्लास में स्टूडेंट्स के सामने अपनी शादी की बात कबूल की है। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “तुमलोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आपलोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। ये बात सबसे पहले मैंने आपलोगों को बताई है क्योंकि मेरा वजूद आपलोगों से ही है।” इसी के साथ खान सर ने अपने स्टूडेंट्स को शादी की दावत भी दे डाली और उसकी डेट 6 जून को तय की है। खान सर की ये बातें सुनकर क्लास में मौजूद स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे और कहने लगे कि सर मैडम की फोटो तो दिखा दीजिए।

कौन है उनकी दुल्हन

लोगों के मुंह पर हमेशा से ये सवाल था कि आखिर खान सर शादी कब करेंगे। जिसका जवाब शायद खान सर ने अपने क्लास में स्टूडेंट्स को दे दिया है। वायरल वीडियो के जरिए ये बात पूरे सोशल मीडिया पर फैल चुकी है। शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है। जिसमें उनकी दुल्हन का नाम A.S Khan लिखा हुआ है।  

2 जून को रिसेप्शन और 6 जून को छात्रों को दावत

वायरल वीडियो को लेकर बताया जा है कि चर्चित यू ट्यूबर खान सर ने चुपचाप शादी रचा ली है। 2 जून को पटना में खान सर की तरफ से रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी। उनकी तरफ से डिजिटल इनविटेशन भी भेजा जा रहा है। खान सर छात्रों से वीडियो में कह रहे  हैं कि मेरी शादी का डेट फिक्स हो गया था। इसी दौरान पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध शुरू हो गया। ऐसे में मैंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है इसीलिए तनाव की स्थिति में मैं किसी को भी शादी में आमंत्रित नहीं कर सका। 2 जून के रिसेप्शन के बाद 6 जून को खान सर सभी विद्यार्थियों को अलग से शादी का भोज देने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *