दैनिक उजाला, मनोरंजन डेस्क : धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का तलाक हो चुका है। भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद कपल ने फरवारी 2024 की शुरुआत में अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। अब तलाक के 6 महीने बाद ईशा फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में हुए इस फिल्म के जुड़े एक इवेंट से उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

ईशा देओल 12 अगस्त 2024 को विक्रम भट्ट के एक इवेंट में शामिल हुईं। उसमें विक्रम भट्ट ने अपनी 4 अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया। इनके नाम हैं- ‘रण’, ‘विराट’, ‘तू मेरी पूरी कहानी’ और ‘तुमको मेरी कसम’। फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में ही ईशा देओल मुख्य भूमिका निभाएंगी। लीड रोल में उनके अलावा अनुपम खेर, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह भी होंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम भट्ट कर रहे हैं, जो कि डॉ अजय मुर्डिया की लाइफ से इंस्पायर्ड है।

ईशा देओल इन फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
ईशा देओल बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें ‘धूम’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘एक दुआ’, ‘नो एंट्री’, ‘प्यारे मोहन’, ‘युवा’, ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘जस्ट मैरिड’ और ‘काल’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। शादी के बाद ईशा ने अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था, लेकिन अब तलाक के बाद वह बॉलीवुड में वापसी करने के लिए एकदम तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner