मथुरा : शासन से भेजी गई धनराशि का समय से उपयोग नहीं करने तथा शासन को गुमराह करने के चलते शेरनी गांव की शिक्षिका को निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी राया से संबद्ध कर दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि प्र अ उच्च प्राथमिक विद्यालय गांव शेरनी की शिक्षिका श्रीमती पूनम गर्ग ने विकास खंड राया द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 24 में शासन द्वारा प्राप्त कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का उपयोग नहीं किया। जिसके कारण विद्यालय के आवश्यक कार्यों को पूरा नहीं कराया जा सका। यही नहीं शिक्षिका के द्वारा जुलाई 2024 में विभाग को गुमराह कर बाल देखभाल को अवकाश लिया था। जिसका उपयोग उन्होंने शादी विवाह पार्टी में जाकर किया। इस लापरवाह कार्यशैली के चलते इन्हें निलंबन करने की संस्तुति की गई है।