नई दिल्ली : मोदी सरकार के अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में इनकम टैक्स में छूट का ऐलान कर देश के करोड़ों लोगों को बड़ी सौगात दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी है। अब सालाना सात लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री की इस घोषणा का संसद में सभी सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया। टैक्स में छूट की डिमांड लंबे समय से की जा रही थी।
इस बजट से पहले भी उम्मीद जताई जा रही थी कि लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाकर लोगों को बड़ी सौगात देगी। बजट को लेकर विशेषज्ञों द्वारा जताई जा रही यह उम्मीद सच साबित हुई। वित्त मंत्री ने टैक्स में छूट का ऐलान कर दिया है। इससे नौकरीपेशा लोगों में खुशी की लहर है।
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ये न्यू टैक्स रिजीम के तहत दी जाएगी। वित्त मंत्री की इस घोषणा से 8 करोड़ से ज्यादा टैक्स पेयर्स को फायदा होगा। मालूम हो कि 8 साल से टैक्स में कुछ नहीं बदला था।
अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब
आय टैक्स%
0 से तीन लाख- 0 फीसदी
3 से 6 लाख – 5 फीसदी
6 से 9 लाख – 10 फीसदी
9 से 12 लाख – 15 फीसदी
12 से 15 लाख – 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा- 30 फीसदी