दैनिक उजाला, बिज़नेस डेस्क : देश में इस बार होली सोमवार 25 मार्च 2024 को मनाई जाएगी। इस पर्व पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही चौथे शनिवार के कारण 23 मार्च और 24 मार्च को रविवार के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
यानी इस महीने 23 से 25 मार्च तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर भी बैंक बंद रहेंगे। मार्च के आखिरी 10 दिन यानी 22 से 31 मार्च तक अलग-अलग जगहों पर कुल 8 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
मार्च में शेयर बाजार में 9 दिन कारोबार नहीं
होली के चलते शेयर बाजार में भी लगातार 3 दिन कारोबार नहीं होगा। ये शनिवार के कारण 23 मार्च और 24 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 25 मार्च को होली पर भी इसमें कारोबार नहीं होगा। 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर भी बाजार बंद रहेगा।