दैनिक उजाला, बिज़नेस डेस्क : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने नौकरीपेशा लोगों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। जिसमें एक लाख रुपए महीने तक की नौकरी करने वालों के खाते में अधिकतम 15000 रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) की अहम घोषणा है। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वालों को और देने वालों को ईपीएफओ योगदान के तहत फायदा दिया जाएगा। इसका फायदा 30 लाख युवाओं को मिलेगा।
1 लाख तक की नौकरी देने वालों के लिए भी स्कीम
वित्तमंत्री ने बजट में एक लाख तक की नौकरी देने वाले इंप्लायर के लिए भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे इंप्लायर को हर महीने तीन हजार तक मदद दी जाएगी, जो कर्मचारी के ईपीएफओ कंट्रीब्यूशन में जाएगा।