नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा इसी महीने में कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई परीक्षा परिणाम जारी करने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। पिछले साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 22 जुलाई, 2022 को घोषित किये गए थे। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना सीबीएसई बोर्ड रोल नंबर तथा अन्य विवरण दर्ज करना होगा। स्टूडेंट्स एसएमएस सुविधा के माध्यम से भी सीबीएसई परिणाम 2023 कक्षा 10 और 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल सीबीएसई क्लास 10th एवं 12th बोर्ड परीक्षाओं में 38 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 21 मार्च एवं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गयी थीं।

आपको बता दे इस साल सीबीएसई कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हुई थी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं और कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चली थी। इन परीक्षाओं में कुल 38,83,710 स्टूडेंट शामिल हुए है। इसमें 21,86,940 कक्षा 10 के स्टूडेंट और 16,96,770 कक्षा 12 के स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner