भोपाल : मध्यप्रदेश के मुरैना के सबलगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के किनारे बने बजरंग बली के मंदिर को रेलवे की ओर से इसी साल फरवरी के महीने में एक नोटिस जारी किया गया है।
इस नोटिस में बजरंग बली को अतिक्रमणकारी बताया गया है साथ ही 7 दिनों में अतिक्रमण को हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया है। बजरंग बली को चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण न हटाने पर रेलवे द्वारा जबरन कार्रवाई की जाएगी और इस दौरान उपयोग किए जाने वाली मशीनों जैसे जेसीबी आदि के खर्च की वसूली बजरंग बली से होगी।

भाजपा की आस्था पर उठाए सवाल
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बजरंग बली को लेकर मचे सियासी बवाल में उतर गए हैं। दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर केन्द्र सरकार और भाजपा की बजरंग बली के प्रति आस्था पर सवाल उठाए हैं। दिग्विजय सिंह ने बजरंग बली को रेलवे के द्वारा दिए गए एक नोटिस को ट्विटर पर शेयर किया है और साथ ही ये भी लिखा है कि आज बीजेपी को कर्नाटक में हनुमान जी की याद आ रही है। जब बजरंग बली को मंदिर खाली करने का नोटिस दिया था, तब कहां थी भक्ति।