रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने भाजपा पर सियासी वार करते हुए सीएम चेहरे को लेकर सवाल खड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, 2018 में बीजेपी 15 सीटों में सिमट गई थी। जनता ने बुरी तरह से नकार दिया था। भाजपा के पास चेहरा कौन है? डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल और राजेश मूणत जैसे लोगों को सामने रखेंगे तो 2023 में क्या होगा देख लेना। इस बार भी भाजपा 15 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी।

मुख्यमंत्री ने ये बातें गुरुवार को दुर्ग रवाना होने के पहले हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक पर कहा, भाजपा के एक बड़े नेता के घर लव-जिहाद हुआ है। शायद इसलिए राज्य में ये बैठक हो रही है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और शेयरों की गिरावट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने कहा, मुझे यह शंका है कि कहीं कर्मचारियों का एनपीएस का पैसा डूब न जाए। एसबीआई, एलआईसी में कर्मचारियों का पैसा है. कहीं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छिन तो नहीं जाएगा। इस मामले में भारत सरकार को जबाव देना चाहिए। एक रिपोर्ट से ताश की पत्ते की तरह शेयर मार्केट गिर गया। चोटी से कोई लुढ़कता है तो धड़ाम से गिरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner