- नगर के न्यू प्राथमिक विद्यालय के बाहर बच्चे करते हैं ताला खुलने का इंतजार
दैनिक उजाला, बलदेव : एक तरफ परिषदीय शिक्षा के महानिदेशक स्कूलों में बेहतर शिक्षा दिलाने का दंभ भर रहे हैं, लेकिन ऐसी बेहतर शिक्षा का परिणाम जब सामने खोखला साबित होता दिखता तब गुरूजी से पहले ही बच्चे स्कूल के द्वार पर पहुंच जायें और गुरूजी आयें नहीं। ऐसा मामला नगर के न्यू प्राथमिक विद्यालय का है।
स्थिति ये है कि होली के बाद बुधवार को बच्चों के स्कूल खुले, लेकिन स्कूली शिक्षकों की होली कुछ ऐसी हो गयी कि वह स्कूल समय से पहुंचने से शायद गुरेज कर रहे हैं। ऐसा ही बुधवार को बलदेव नगर के न्यू प्राथमिक विद्यालय के सामने देखने को मिला। इससे साफ जाहिर हुआ कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कहीं कोई निरीक्षण करने से कतराते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो स्कूल समय से पहले ही खुल जाने चाहिए, जिससे कि बच्चे स्कूल के अंदर पढ़़ाई के समय से पूर्व पहुंच सकें, लेकिन न्यू प्राथमिक विद्यालय का ताला लटका हुआ था और बच्चे गुरूजी के आने का इंतजार कर रहे थे। 15 से 20 मिनट के करीब बच्चों ने इंतजार किया।
इससे परिषदीय शिक्षा का सुधार का दंभ भर रहे स्कूली शिक्षा निदेशक के आदेश खोखला साबित होते नजर आते हैं।