जयपुर : कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना व मिजोरम के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। लगभग सभी राज्यों में पार्टी गुटबाजी व कलह से जूझ रही है। इससे उबरकर नेताओं को एकजुट कर चुनाव में जाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। यही वजह है कि कांग्रेस चुनावों में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करने से बचेगी। इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सहमति जता चुके हैं।

दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी अहम हैं। कांग्रेस राजस्थान व छत्तीसगढ़ में सरकार रिपीट करने के लिए मशक्कत कर रही है। जबकि मध्यप्रदेश में वापसी के भरसक प्रयास में है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच कलह कड़वाहट में बदल चुकी है। पायलट को लेकर कई तरह की सियासी चर्चा चल रही है।

हालांकि पायलट के नजदीकी नेता चर्चाओं को अफवाह बता रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सियासी रस्साकशी आम है। ऐसे में कांग्रेस ने कर्नाटक फॉर्मूले को ही आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई है। कर्नाटक में कांग्रेस ने सिद्धारमैया व डी.के.शिवकुमार की कलह के चलते किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner