नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों आम आदमी की समस्याओं को उनके बीच जाकर सुन रहे है। इस बीच एक बार फिर से जनता के बीच पहुंचे। राहुल गांधी मंगलवार सुबह के 4 बजे दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंच गए जहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं-व्यापारियों व अन्य लोगों से मिले इस दौरान सब्जियों के दाम पर लोगों से बात की।

बता दें कि पिछले दिनों आजादपुर मंडी से एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें गरीब सब्जी विक्रेता रामेश्वर नाम का शख्स खाली ठेला लिए खड़ा था। एक शख्स द्वारा जब उनसे पूछता है कि आप सुबह-सुबह आए थे, टमाटर लेने इस पर रामेश्वर कहते हैं, हां, टमाटर लेने आए थे, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नही हो रही है. टमाटर बहुत महंगा हो रहा है, तो नहीं ले रहे हैं. 120-140 दे रहे हैं. हमें ये लेकर घाटा लग जाएगा. फिर जब उनसे पूछा जाता है कि आपका ठेला आज ऐसे तो खाली जाएगा, कुछ तो भरोगे टमाटर के अलावा. इसके बाद एक खामोशी छा गई।

वहीं आज सुबह जब राहुल गांधी सब्जी मंडी पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से मिले। राहुल जी ने उनकी समस्याओं को जाना और समझा। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1684929413182545921?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1684929413182545921%7Ctwgr%5E989f3d4dc0d30c589ecc5efa73493f393f4a85bb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner