- लाखों की चपत से लोगों को बचाने के लिए हर प्रदेश की पुलिस को कार्यवाही करने की जरूरत
- मंजू रामा नामक मोबाइल 94352 24956 से वाट्सएप पर लोगों को जोड़कर दूना पैसा करने का दिया जा रहा लालच
- दैनिक उजाला लाइव की लोगों से अपील ऐसा कोई तरीका नहीं जहां पैसा दूना हो जाय, ऐसे किसी लालच में न फंसें लोग
दैनिक उजाला डेस्क, मथुरा: मंजू रामा नामक महिला/व्यक्ति हर किसी को दूना पैसा होने का लालच देकर फंसाने के पूरे प्रयास में है। 94352 24956 और 447882840715 नंबर से फ्रेसेनियस और जूक्स https://zooxincar.com/index/auth/signup/invitecode/nEROg.html नामक ग्रुप बनाकर हजारों लोगों को लाखों रूपये की चपत लगाने की फिराक में है। पहले भी इन्हीं नंबरों से फ्रेशेनियस नामक कंपनी बनाकर मंजू रामा नामक द्वारा हजारों लोगों से लाखों रूपये ऐंठे जा चुके हैं।
विदित रहे कि फ्रेशेनियस कंपनी में फंसे हजारों लोग अपनी लाखों रूपये की ठगी को भूल नहीं पा रहे हैं कि मंजू रामा नामक महिला/व्यक्ति ने फिर उक्त नंबरों के माध्यम से वाट्सएप गुप तैयार कर जूक्स नामक एक कंपनी तैयार की है। इसके माध्यम फिर से वही लालच दिया जा रहा है, जो फ्रेशेनियस नामक कंपनी में दूना पैसा करने का दिया था।
लालच और बातें ऐसी की जाती है कि सामने वाला व्यक्ति पैसा लगाने के बिना रहता नहीं है। जूक्स नामक कंपनी बिल्कुल फर्जी और फ्राॅड है। यह कंपनी बाहरी फ्राॅड लोगों के माध्यम से चलायी जा रही है। दैनिक उजाला लाइव ने ऐसी कई कंपनियों को चलते हुए देखा जो कि लोगों को दूना पैसा करने का लालच देती हैं। इसी में एक फ्रशेनियस ने लोगों को लूटा और फिर जूक्स के माध्यम से लोगों को लूटने की फिराक जारी है।
फ़्रेशेनियस में ठगी का शिकार हुए लखनऊ निवासी मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह 65000 रूपये लगाकर दूने पैसे होने के लालच में फंस गए। उन्होंने लोगों से अपना अनुभव साझा करते कहा है कि ऐसी कोई बेवसाइट, एप या फिर बैंक नहीं जो मात्र दो से चार दिन अथवा एक माह के अंदर रूपया दूना कर दे। ऐसी कोई कंपनी सरकार के संचालित नहीं की जाती। ऐसे लालच में न फंसें। मंजू रामा नामक कोई व्यक्ति अथवा महिला है, जो लोगों से ठगी करने में लगी है।