- इस परिषदीय शिक्षक का काम सिर्फ राजनीति और रिसीवरगिरी ?
- शासन-प्रशासन और शिक्षाधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर शिक्षक को चमक रही नेतागिरी
मथुरा : जिले के नौहझील ब्लॉक के भैरई उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक रामकटोर पांडेय की इन दिनों राजनीति खूब चमक रही है। शिक्षक द्वारा शासन-प्रशासन और शिक्षाधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर गोकुल चेयरमैन प्रत्याशी के पक्ष में राजनीति की जा रही है।
बीते दिनों परिषदीय शिक्षक रामकटोर पांडेय गोकुल निकाय के चेयरमैन प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करते हुए नजर आए हैं। शिक्षक द्वारा प्रत्याशी स्वागत सत्कार के फोटो भी प्रत्याशी ने अपनी फेसबुक वाल पर शेयर किए हैं, जिसमें साफ़तौर पर देखा जा सकता है कि परिषदीय शिक्षक किस प्रकार स्कूली बच्चों से दूर रहकर राजनीति में सक्रिय हैं।
इससे साफ जाहिर होता है कि शिक्षक का स्कूल से मोह नहीं है, बल्कि राजनीति और रिसीवर पद ही पेशा है। इस परिषदीय शिक्षक पर कोई कार्यवाही न होने के चलते अन्य शिक्षकों में भी राजनीतिक धारणा पैदा हो रही है।
प्रश्न यह है कि क्या शिक्षा अधिकारियों की कोई मिली भगत है ? या फिर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर आईना दिखाया जा रहा है।