दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पारिवारिक आपातकाल के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया से वापस आएंगे। हालांकि, वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है, जो कि एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत की ऐतिहासिक जीत के दौरान गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।

‘गंभीर एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं।’ गंभीर के एक करीबी ने बताया कि गंभीर के परिवार में एक समारोह है। पहले और दूसरे मैच के बीच गैप भी है, इसलिए वे स्वदेश लौट रहे हैं। वे दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।’

भारतीय टीम बुधवार, 27 नवंबर को कैनबरा जाएगी, जहां टीम इंडिया को 30 नवंबर से प्राइम मिनिस्टर-11 के खिलाफ दूसरा प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। फिलहाल, भारतीय टीम 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से बढ़त पर है।

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया।

भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया।

नायर और मोर्केल की देखरेख में ट्रेनिंग

गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम अन्य कोचिंग स्टॉफ की देखरेख में ट्रेनिंग करेगी। इसमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और टी दिलीश कप्तान रोहित शर्मा की सलाह पर ट्रेनिंग देंगे।

भारतीय कप्तान 2 दिन पहले 24 नवंबर को टीम से जुड़े हैं। वे पैटर्नटी लीव पर थे। रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है।

रोहित शर्मा की यह फोटो शनिवार, 23 नवंबर की है। वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे।

रोहित शर्मा की यह फोटो शनिवार, 23 नवंबर की है। वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे।

भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीत

भारतीय टीम ने सोमवार, 26 नवंबर को पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। चौथे दिन 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम को दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6 विकेट पर 487 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके।

पर्थ टेस्ट में जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी।

पर्थ टेस्ट में जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी।

स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जीता भारत
ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद भारत ने अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चार टेस्ट खेले थे और सभी जीते थे। पांचवें में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले जाते थे। हालांकि, 2018 से ऑप्टस स्टेडियम में मैच खेले जाने लगे। पर्थ (वाका, 2008), एडिलेड (2008), गाबा (2021) और अब पर्थ (ऑप्टस)…भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐतिहासिक मैच जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner