दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड की टीमें आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने उतरेंगी। दोनों टीमें इससे पहले भी इस मैदान पर भिड़ चुकी हैं, जिसमें मेन इन ब्ल्यू ने बाजी मारी थी। इंग्लैंड आखिरी 5 में से 3 मैच हार चुका है तो भारत ने आखिरी 5 में से सिर्फ एक मैच गंवाया है। इस सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम 2-1 से आगे है और पुणे में सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। दूसरी ओर आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनर्स के जाल में फंसने से बचना चाहेगी।

पिछले मैच में इंग्लैंड ने भले ही मुकाबला जीता था लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच वरुण चक्रवर्ती बने थे। चौथे मुकाबले में भी उनपर सभी की नजरे रहने वाली हैं। खासकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की, जो इस सीरीज में हर 8वीं गेंद पर उनके सामने पस्त हो जा रहे हैं। इस सीरीज के 3 मैचों में वरुण ने 12 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं। इसका मतलब वह हर 8वीं गेंद पर विकेट चटका देते हैं। उन्होंने लगभग 7 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 9वें रन पर वह विकेट चटका रहे हैं। ऐसे में उनकी फिरकी से अंग्रेज निपटने की कोशिश करेंगे। टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो वरुण को पुणे में भी अपनी फिरकी का जादू बिखेरना होगा।

इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए हैं तो दूसरे स्थान पर अक्षर पटेल हैं, जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं। ब्रायडन कार्स, हार्दिक पंड्या और जोफ्रा आर्चर ने भी इस सीरीज में 5-5 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि टीम इंडिया के अन्य स्पिनर्स इतने ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर ने 2 मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल किया है तो रवि बिश्नोई को भी 3 मैचों में एक ही सफलता मिली है।

IND vs ENG T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कारसे, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल और रेहान अहमद।

IND vs ENG T20 सीरीज के लिए भारत

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner