दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा हो गई है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरी बार है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर टेस्ट सीरीज ड्रा कराई है। इससे पहले यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 2010-11 के दौरे पर किया था।
भारत ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया में गाबा के बाद अब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में केप टाउन का किला ढह दिया है। भारत केप टाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। भारत का केपटाउन में यह सातवां टेस्ट मैच था। इससे पहले छह में से चार में हार का सामना करना पड़ा था और दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जो की गाकट साबित हुआ और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में मात्र 55 पर ढेर हो गई। इसके बाद भारत भी कुछ खास नहीं कर पाया और मात्र 153 रन पर ऑलआउट हो गया। दोनों टीमों की पहली पारी मैच के पहले दिन ही समाप्त हो गई थी। मुकाबले के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने मारक्रम के शतक की मदद से दूसरी पारी में 173 रन बनाए। इस तरह भारत को 79 रन का लक्ष्य मिला। उसने तीन विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।