दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला भारतीय समय अनुसार आज दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगे। रोहित और विराट 7 महीने बाद वनडे खेलेंगे, दोनों ने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में आखिरी वनडे खेला था।
कोहली के अलावा इस सीरीज से केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं। दूसरी ओर ऋषभ पंत नवंबर 2022 के पहला वनडे खेलते नजर आएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि उन्हें प्लेइंग-11 शामिल किया जाएगा या नहीं? क्योंकि केएल राहुल वनडे टीम में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में एस्टैब्लिश हो चुके हैं।
गौतम गंभीर के हेड कोच बनाने के बाद यह पहली वनडे सीरीज है। ऐसे में देखना होगा कि उनका और रोहित का तालमेल कैसा बैठता है। वहीं श्रीलंका टीम अपने तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही है। टी-20 टीम का हिस्सा रहे मथीश पथिराना तीसरे टी-20 में चोटिल हो गए। इस कारण उन्हें वनडे टीम से बाहर होना पड़ा। उनसे पहले दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका और नुवान थुषारा भी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। ऐसे में श्रीलंका के सामने भारत की फुल स्ट्रेंथ बैटिंग लाइन-अप को रोकने की बड़ी चुनौती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
श्रीलंका – चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेलागाले, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।