- न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अधर में दिख रहा है
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का पांच दिवसीय प्रारूप में भविष्य अधर में दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का विकल्प तलाशने में जुट गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र और टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म है। बीसीसीआई का मानना है कि अब वक्त आ गया है, जब टेस्ट टीम की कमान किसी और के हाथ में दी जाए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टिका भविष्य
भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इस सीरीज पर रोहित शर्मा का टेस्ट भविष्य टिका हुआ है। यदि भारतीय टीम इस सीरीज में जीत हासिल करती है और रोहित का बल्ला चलता है तो वह कुछ समय के लिए टेस्ट कप्तान बने रह सकते हैं। वहीं, यदि भारतीय टीम यह सीरीज हारती है तो रोहित का कप्तानी से हटना तय है।
भविष्य पर विचार कर रहे
सूत्रों के मुताबिक, यदि रोहित शर्मा बतौर कप्तान और बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेल होते हैं तो वह संभवत: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से रोहित काफी निराश हैं। वह ना सिर्फ अपनी कप्तानी, बल्कि टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में भी गंभीरता से सोच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कई बड़े बदलाव टेस्ट टीम में देखने को मिल सकते हैं।
उम्र भी बाधा
रोहित की उम्र 37 साल है और भारत को ऑस्ट्रेलिया के बाद अगली टेस्ट सीरीज जून 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। उस समय रोहित 38 साल के है जाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि अब कमान ऐसे खिलाड़ी को मिले, जो लंबे समय तक टेस्ट कप्तानी संभाल सकें।
रोहित शर्मा की टेस्ट करियर प्रोफाइल
21 : टेस्ट में रोहित ने भारत के लिए कप्तानी की
12 : टेस्ट भारत ने जीते, 07 हारे और 02 ड्रॉ रहे
64 : टेस्ट मैच कुल खेले और 4270 रन बनाए
12 : शतक और 18 अर्धशतक टेस्ट में कुल जड़े