दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी। इसके लिए भारतीय टीम का चयन जल्दी ही किया जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में जमकर रन बना रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

इसी बीच टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मंगलवार को विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया है। अगरकर ने कोहली की फिटनेस की जमकर तारीफ की है। अगरकर ने एक पॉडकास्ट में कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर किसी को सीखना है कि फिटनेस कैसे मेंटेन रखनी है तो विराट से सीखिए। विराट कोहली अपने करियर में सिर्फ निजी कारणों की वजह से खेल से दूर रहे हैं। उनको फिटनेस की कोई बड़ी समस्या कभी नहीं हुई।

अगरकर ने कहा, “उदाहरण के लिए, कोहली उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने एक बेंचमार्क सेट किया है और अपने करियर के 15 वर्षों में, वह फिट रहे हैं। यदि उनके जैसा कोई व्यक्ति एक उदाहरण सेट करता है और कुछ ऐसी चीजें सामने रखता है जिनकी आपको आवश्यकता है या कुछ फिटनेस स्तर जिनकी आपको आवश्यकता है, तो धीरे-धीरे यह पूरे इकोसिस्टम में प्रभावित करता है।’

कोहली वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं इसको लेकर चयनकर्ता ने कुछ नहीं कहा है। आईपीएल 2024 में फिलहाल कोहली ऑरेंज कैप होल्डर हैं और एकमात्र बल्लेबाज हैं, जो 300 से ज्यादा रन पांच मैचों में बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner