नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव को लेकर आज प्रचार का शोर थम जाएगा। यहां चार दिसंबर को चुनाव होना है। अक्सर यह शिकायत आती है कि चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए शराब और धन-बल का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण ऐहतियातन चुनाव के समय शराब की दुकानों को बंद कर दिया है। इसी ऐहतियात के तहत दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव को लेकर दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। दिल्ली सरकार के निर्देश के अनुसार ड्राई डे की शुरुआत आज से होगी। जो मतदान वाले दिन तक जारी रहेगी। फिर वोटों की गिनती वाले दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेगी। शराब की दुकानें बंद रहने की खबर सामने आते ही राजधानी के शराब शौकीन अपने-अपने जुगाड़ में लगे है। कई लोग पहले से ही तीनों दिनों के लिए शराब खरीदकर जमा कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार आज यानि की 2 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे से 4 दिसंबर, 2022 को शाम 5,30 बजे तक राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसी दौरान चार दिसंबर को एमसीडी चुनाव का मतदान होना है। फिर इसके बाद सात दिसंबर को वोटों की गिनती वाले दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वोटों की गिनती के बाद शराब की दुकानें पहले की तरह खोल दी जाएगी।