- UP बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 का काउंटडाउन शुरू
- UPMSP ने शुरू की परीक्षाफल की तैयारियां
- Upmsp.edu.in पर जारी होगा Date नोटिस
दैनिक उजाला, एजुकेशन डेस्क : UPMSP ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की कॉपियों की जांच निर्धारित अवधि से एक दिन पहले ही 30 मार्च को पूरी कर ली। इसके बाद अब रिजल्ट (UP Board High School Inter Result 2024 Live Updates) तैयार किया जा रहा है, जिसे आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, www.results.upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित हाई स्कूल (कक्षा 10) तथा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के सभी वर्गों – विज्ञान, वाणिज्य, कला व व्यावसायिक के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के बाद सम्मिलित 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य निर्धारित अवधि से एक दिन पहले 30 मार्च 2024 को ही पूरा कर लिया गया। इसके बाद अब UPMSP द्वारा परीक्षाफल (UP Board 10th 12th Result 2024) तैयार किया जा रहा है। ऐसे में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की काउंटडाउन शुरू हो गया है।