दैनिक उजाला, मनोरंजन डेस्क : कुछ दिन पहले हिट वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ (Kota Factory 3) की रिलीज डेट अनाउंस करने के लिए मेकर्स ने एक खेल खेला था, जिससे फैंस को अंदाजा लगाना था कि सीरीज कब रिलीज हो रही है। अब कुछ ऐसा ही खेल ‘मिर्जापुर 3’ (Mirzapur 3 Release Date) के मेकर्स ने भी खेला है।

‘मिर्जापुर’ प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है, जिसको लेकर दर्शकों के बीच एक तगड़ा क्रेज है। पहला और दूसरा सीजन सुपरहिट होने के बाद से ही लोगों में तीसरे सीजन को लेकर खूब बेताबी थी। अब आखिरकार ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है, लेकिन इसका पता लगाने के लिए फैंस को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

9 जून को प्राइम वीडियो ने एक तस्वीर के साथ ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट की गुत्थी सुलझाने का टास्क दिया है। एक ग्राफिक फोटो है, जिसमें सीरीज की कास्ट नजर आ रही है। फोटो के ऊपर लिखा हुआ है, “मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट छुपी है इसमें। ढूंढ सकते हो तो ढूंढ लो।”

खून-खराबे से भरी फोटो

फोटो में एक गाड़ी खड़ी है, जिसके नंबर प्लेट पर ‘किंग ऑफ मिर्जापुर’ लिखा हुआ है। कुर्सी पर गुड्डू भैया बैठे हैं, जमीन पर कालीन भैया खून से लथपथ गिरे हुए हैं, कुर्सी पर दादा जी बैठे हैं, जिन पर भी गोली चली है। फोटो में सीरीज की कास्ट है। कारपेट है, अंधेरी रात है और इस तस्वीर में ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट छुपी हुई है।

फैंस ने लगाया ये अनुमान

फोटो के साथ प्राइम वीडियो ने कैप्शन में लिखा, “अब पूछना नहीं, ढूंढना है। तो हो जाये शुरू।” इस तस्वीर के सामने आने के बाद यूजर्स रिलीज डेट को लेकर अनुमान लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “7 जुलाई क्योंकि जितनी भी चीजें हैं, इस इमेज में वो सब 7 हैं। जैसे डिम्मी के हाथ की फिंगर, मुन्ना की शर्ट की बटन, गन्स, पेंसिल, लोग, कारपेट आदि।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner