- सनी लियोनी का सिजलिंग अवतार देखने को मिला। जब वो रैंप पर आईं तो उन्होंने अपने हुस्न से चार चांद लगा दिए
दैनिक उजाला, मनोरंजन डेस्क : बॉलीवुड डीवाज का ग्रैमर और कॉन्फिडेंस एक बार फिर रैंप पर देखने को मिला। वर्ल्ड एड्स डे से दो दिन पहले लोगों को जागरूर करने के लिए आयोजित हुए फैशन शो में सितारों का जलवा देखने को मिला। मलाइका अरोड़ा से लेकर सनी लियोनी ने मुंबई में एशले रेबेलो के शो के लिए वॉक किया। ये शाम बोल्ड फैशन और पूरे जोश से भरी रही, जिसमें ऐड्स से मुद्दे को लोगों के बीच उठाया गया। इस शो में मलाइका से ज्यादा लोगों का ध्यान सनी लियोनी पर रहा, जब वो रैंप पर आईं तो लोग अपनी नजरें नहीं हटा पाए। उनके सिजलिंग डीवा वाले अवतार ने लोगों का दिल तो जीता ही, साथ ही उनके आउटफिट पर लटक रही कुछ चीजों ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। आखिर उनकी ड्रेस में ऐसा क्या था, चलिए आपको बताते हैं।
सनी लियोनी एक चमकदार सिल्वर मेटेलिक टॉप और एक ड्रामैटिक हॉट पिंक स्कर्ट में रैंप पर नजर आईं। उन्होंने सिर पर भी मेटेलिक हेड गियर पहन रखे थे। थोड़ी देर इसी आउटफिट में चलने के बाद सनी ने अपनी हॉट पिंक स्कर्ट उतार दी और नीचे उन्होंने टॉप से मैचिंग सिल्वर मेटेलिक स्कर्ट कैरी की थी। उनके आउटफिट पर बारीक काम किया गया था। अपने इस टिमटिमाते आउटफिट में सनी ने पोज दिया, लेकिन लोगों की निगाहें उनके बोल्ड लुक के अलावा स्कर्ट पर लटक रहे कंडोम पैकेट्स पर गईं। इसके साथ भी वो पूरे ग्लैम अंदाज में वॉक करती दिखीं।
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
इस चीज ने इस अपीयरेंस को सच में हेडलाइन बनाने लायक बनाया। दरअसल ये सिर्फ अवेयरनेस के लिए ही नहीं था, बल्कि सनी एक कंडोम ब्रांड की ब्रांड एंबेस्डर हैं और इसके चलते ही वो मंच पर इसका प्रमोशन कर रही थीं। रैंप पर उनकी ये वॉक काफी वायरल हो गई है और लोग उनके अंदाज और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट में लिखा, ‘ये अंदाज दिल जीतने वाला है, वो अपनी हर अदा से दिल चुरा लेती हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘सनी बेहद खूबसूरत हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘सनी लियोनी का पूरा आउटफिट ही कमाल का है।’
इस तर लुक बना शानदार
एक्ट्रेस ने इस लुक को ऊंची सिल्वर प्लेटफॉर्म हील्स के साथ स्टाइल किया और नाजुक सिल्वर चेन से बना एक स्टेटमेंट हेड स्कार्फ उनके चेहरे को फ्रेम कर रहा था। उनका ब्यूटी लुक पूरी तरह से ग्लैमरस था, जिसमें ड्यूई स्किन, मेटैलिक सिल्वर पलकें, लाल गाल और न्यूड होंठ थे, जबकि डिटेल्स पर फोकस बनाए रखने के लिए उनके बालों को पीछे की ओर एक स्लीक बन में बांधा गया था। बता दें, एक्ट्रेस को सपोर्ट करने के लिए उनके साथ उनके पति भी मौजूद रहे।

