- नसीरुद्दीन शाह स्टारर सीरीज ‘मेड इन इंडिया: टाइटन स्टोरी’ का पहला लुक सामने आया है
दैनिक उजाला, मनोरंजन डेस्क : साल 1984 में भारत की पहली घड़ी कंपनी टाइटन की नींव रखी थी और 3 साल बाद 1987 में इसे लॉन्च किया गया। रिलीज होते ही ये घड़ी अपनी क्वालिटी के लिए पूरी दुनिया में पहचानी गई। इसी घड़ी की कहानी टाइटन स्टोरी मेड इन इंडिया रिलीज हो रही है। इस अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली ये सीरीज अपने पहले लुक के साथ सामने आई है। सीरीज में नसीरुद्दीन शाह और जिम सार्भ लीड किरदारों में नजर आ रहे हैं।
इस सीरीज का पहला लुक रिलीज हो गया है। जिसमें कहानी टाटा ग्रुप के चेयरमेन ने जेरेक्सेस देसाई को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। साल 1984 में उन्होंने तमिलनाडू में टाटा ग्रुप के साथ कंपनी की शुरुआत की थी। टाइटन ने चंद सालों में ही बाजार में धूम मचा दी और पूरी दुनिया में मेड इन इंडिया की क्वालिटी का लोहा मनवाया।
कहानी पर दिखेगी पूरी सीरीज
सीरीज अगले साल एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी और इसमें घड़ी की कहानी देखने को मिलने वाली है। टाटा ग्रुप आज भी देश का गौरवशाली व्यापारी परिवार रहा है। तमिलनाडू सरकार के साथ टाटा ग्रुप ने वादा किया था कि यहां रोजगार दिया जाएगा। इसी वादे को पूरा करते हुए टाटा ग्रुप ने तमिलनाडू में फैक्ट्री लगाई थी। आज भी इस फैक्ट्री में 1500 से ज्यादा लोग काम करते हैं और घड़ियों की दुनिया में टाइटन की अलग पहचान है। अब देखना होगा कि ये सीरीज लोगों को कितनी पसंद आती है।
ये रहेगी स्टारकास्ट
सीरीज में नमिता दुबे, जिम सार्भ, परेश गंत्रा, वैभव तातवाड़ी, कावेरी सिंह और लक्ष्वीर शरण जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इससे पहले अब तक टाइटन की घड़ियों के विज्ञापन लोगों ने खूब देखें हैं और 2 पीढ़ियों से इसकी दीवानगी रही है। अब इस घड़ी की कहानी पर्दे पर नजर आने वाली है। पहले लुक के साथ ही ये कहानी लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ रही है। लोगों ने इसकी तारीफ की है।

