स्पोर्ट्स डेस्क : कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुक़ाबला गत चैम्पियन फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। लुसैल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अर्जेंटीना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। 90 मिनट खत्म होने के बाद स्कोर 2-2 था। वहीं एक्सट्रा टाइम के बाद दोनों टीम 3-3 से बरबरी पर थी। अर्जेंटीना 1978 और 1986 में खिताब जीतने के बाद यह तीसरा खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में अर्जेंटीना के दो गोल लियोनल मेसी और डी मारिया ने गोल दागे। वहीं फ़्रांस के लिए तीन गोल किलियन एम्बाप्पे ने किए। इसी के साथ एम्बाप्पे ने टूर्नामेंट में 8 गोल दाग ‘गोल्डन बूट’ का अवार्ड भी अपने नाम कर लिया।
वर्ल्ड कप फाइनल में 23 वे मिनट में पहला गोल दागकर अर्जेंटीना ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। कप्तान लियोनल मेसी ने पेनल्टी पर पहला गोल किया। फ्रांस के ओस्मान डेम्बेले ने पेनल्टी बॉक्स में अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया को गिरा दिया। रेफरी ने उनकी गलती को देखते हुए अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। कप्तान मेसी ने कोई गलती नहीं करते हुए गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाल दिया। इसके बाद फ्रांस बैकफुट पर आ गई।
तभी 36वें मिनट में फ्रांस को दूसरा झटका लगा। एंजेल डी मारिया ने इस गोल को दागकर अर्जेंटीना को 2-0 से बढ़त दिलाई। फ्रांस के अपमेकानो गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाए। मेसी ने गेंद को मैक एलेस्टर की तरफ पास कर लिया। मैक एलेस्टर ने डी मारिया की ओर गेंद को पास कर दिया। डी मारिया ने कोई गलती किए बिना गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।
अर्जेंटीना की टीम फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ हाफटाइम तक 2-0 से आगे रही। दो गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने पहले हाफ में ही मैच पर पकड़ मजबूत बना ली और फ्रांस को दवाव में दाल दिया। अर्जेंटीना पहले हाफ में बॉल पजेशन में भी आगे रही। अर्जेंटीना ने 60 फीसदी बॉल पजेशन रखा। वहीं, फ्रांस का बॉल पजेशन 40 फीसदी है।