स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना के कप्तान स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई। पिछले विश्व की हार का बदला लेते हुए अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से रौंदकर महामुकाबले का टिकट कटाया है। इस मैच में मेसी का जादू एक बार फिर देखने को मिला है। लियोनल मेसी ने एक गोल असिस्ट किया तो एक गोल दागकर अर्जेंटीना को जिताया है। इस खास प्रदर्शन के लिए मेसी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। अब अर्जेंटीना की टीम अपने तीसरे वर्ल्ड कप खिताब से महज एक कदम दूर है। 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला आज बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली फ्रांस या फिर मोरक्को से होगा।

मैच के पहले हाफ की शुरुआत में क्रोएशिया की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन 34वें मिनट में ही मेसी ने पेनाल्टी से गोल कर मैच को पलट दिया। इसके महज पांच मिनट बाद 39वें मिनट अल्वारेज ने दूसरा गोल दागते हुए क्रोएशिया को बैकफुट ला दिया। पहले हाफ में अर्जेंटीना ने गोल के कुल 5 प्रयास किए, जिसमें 4 ऑन टारगेट रहे। वहीं, क्रोएशिया ने भी चार प्रयास किए, लेकिन कोई शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा। हालांकि बॉल पजेशन के मामले में क्रोएशिया आगे रहा। क्रोएशिया के पास 62 फीसदी तो अर्जेंटीना के पास सिर्फ 38 फीसदी ही बॉल पजेशन रही।

अर्जेंटीना के कप्तान ने तोड़े ये रिकॉर्ड
कप्तान मेसी ने फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे की बराबरी कर ली है. अब गोल्डनबूट की रेस में मेसी और एम्बाप्पे टॉप पर हैं। इसके साथ ही मेसी वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक 11 गोल करने वाले अर्जेंटिनाई खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में मेसी ने पूर्व दिग्गज गेब्रियल बतिस्तुता का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। इतना ही नहीं मेसी किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक पांच गोल दागने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भी बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner