• किसान अधिशासी अभियंता की हठधर्मिता से परेशान, डीएम के आदेश पर आख्या की लीपापोती
  • आखिर इन बलदेव के किसानों की समस्या को सुलझाते नहीं क्यों नहीं अधिशासी अभियंता
  • एक बार भी निरीक्षण करने तक की नहीं ठानी, हर बार कार्यालय में बैठकर किसानों को दिखा रहे आईना

दैनिक उजाला, बलदेव/मथुरा : बलदेव खडैरा मौजा के किसानों के लिए निचली मांट ब्रांच गंग नहर के अधिशासी अभियंता परेशानी का सबब बने हुए हैं। हालात ये हैं कि अधिशासी अभियंता के लिए किसानों की समस्या का समाधान सिर्फ आख्या लगा देना है, लेकिन मौके पर पहुंचकर या किसानों बातकर समस्या का समाधान ढूंढना नहीं।

जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से बलदेव खडैरा मौजा के किसानों ने खेती को सुगम बनाने के लिए एक स्थाई अथवा अस्थाई पुल की मांग की है, लेकिन निचली मांट ब्रांच गंग नहर के अधिशासी अभियंता की हठधर्मिता किसानों के समाधान पर इस कदर हावी है कि वह सिर्फ आख्या लगाकर ही समस्या का समाधान समझ कर्यालय में बैठे हैं। एक बार भी इस संबंध में किसानों से कोई वार्ता करने के लिए कार्यालय से निकले तक नहीं है। यही नहीं इसके अलावा उन्होंने किसानों के नंबर भी ब्लॉक कर दिए, जिससे वह कोई बात न कर सकें।

हर बार एक ही आख्या से किसानों को आँख दिखा रहे अधिशासी अभियंता।

एसई और चीफ इंजीनियर इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है। क्योंकि वह फोन तक नहीं उठा रहे हैं। कईयों बार इस संबंध में बीजेपी के नेताओं ने भी किसानों के हक में समाधान करने के लिए अधिशासी अभियंता तथा एसई को फोन लगाए, लेकिन किसी ने बात तक नहीं की।
वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार ने भी किसानों की समस्या के समाधान के लिए अधिशासी अभियंता तथा एसई को फोन लगाए, लेकिन किसी ने समाधान पर कोई बात तक नहीं की। अधिशासी अभियंता ने तो नंबर को ही ब्लॉक कर रखा है।

रबी फसल खेतों में अपने चरम पर है। इसकी रखवाली के लिए किसानों रातों-रात जागकर रजवाह की उबड़ खाबड़ पटरी से निकल रहे हैं। देवेन्द्र पांडेय का कहना है कि अगर कोई रास्ता खेतों पर जाने के लिए होता तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों को हम लोग ही आंख दिखा देते, लेकिन लाचार किसान को अब अधिशासी अभियंता आंख दिखा रहे हैं। आख्या लगाकर समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों के हित में ये कैसा न्याय है। इसके लिए हम आगे भी लड़ते रहेंगे जब तक समाधान नहीं मिल जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner