नई दिल्ली : गोवा में पुलिस को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक आईपीएस अधिकारी ने शराब के नशे में महिला के साथ अभद्रता की। IPS की करतूत पर महिला ने आईपीएस अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया और खूब खरी-खोटी सुनाई। आीपीएस ए कोआन का महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामले में राजनीति शुरू हुई। जिसके बाद गोवा सरकार ने आईपीएस अधिकारी ए कोआन को गोवा में डीआईजी के पद से हटा दिया गया है। युवती के साथ बदसलूकी की घटना कलंगुट के एक पब में हुई थी। आईपीएस डॉ. ए कोआन दिल्ली पुलिस में डीपीसी रहे हैं, ट्रैफिक और एडिशन डीसी ट्रैफिक भी रहे हैं। ए कोआन एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस हैं। वहीं लड़की भी दिल्ली की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वह भी गोवा घूमने गई थी।

IPS ए कोआन का महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामले में राजनीति शुरू हुई। जिसके बाद गोवा सरकार ने आईपीएस अधिकारी ए कोआन को गोवा में डीआईजी के पद से हटा दिया गया है। बता दें कि IPS डॉ. ए कोआन दिल्ली पुलिस में DCP रह चुके हैं, ट्रैफिक और एडिशन डीसी ट्रैफिक भी रहे हैं। ए कोआन एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस हैं। वहीं पीड़ित लड़की दिल्ली की रहने वाली है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिल्ली की लड़की गोवा घूमने आई थी। इसी दौरान एक पब में आईपीएस ए कोआन से उसकी बहस हुई। घटना से जुड़े वायरल वीडियो में एक महिला को डीआईजी के साथ बहस करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पब के बाउंसर महिला को डीआईजी के पास जाने से रोक रहे हैं। महिला आईपीएस को थप्पड़ मारती और उनके ऊपर चिल्ला रही है।

मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण शुरुआत में दबाया गया। पुलिस ने महिला पर दबाव बनाया, इसलिए उसने शिकायत नहीं की। लेकिन मामला तब लीक हुआ जब इसका वीडियो सामने आ गया। वीडियो सामने आने के बाद राजनीति हुई, तब एक्शन शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि ए कोआन 1 से 14 अगस्त तक चिकित्सा अवकाश पर थे। वह वास्को में रह रहे थे। वास्को से लगभग 40 किलोमीटर दूर कलंगुट के पब में वह पहुंचे। यहां उन्होंने शराब पी। फिर लड़की के साथ बदसलूकी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner