- जीएलए विश्वविद्यालय के ग्रेटर नोएडा में नए कैंपस की शुरूआत हवन-पूजन के साथ
दैनिक उजाला, नोएडा : जीएलए विश्वविद्यालय के ग्रेटर नोएडा ऑफ कैंपस में प्रथम सत्र की शुरूआत होने से पूर्व हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के ऑफ कैंपस में बुधवार को मंत्रोच्चारण के मध्य हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीएलए के पदाधिकारियों ने हवन में आहूति देकर विद्यार्थियों को बेहतर और रोजगारपरक शिक्षा निरंतर मिलने की कामना की।
इस अवसर पर कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय ने ग्रेटर नोएडा स्थित ऑफ कैंपस की शरूआत हवन-पूजन के साथ हुई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को बेहतर और रोजगारपरक शिक्षा मिले इसी कामना के साथ यह कैंपस की शुरूआत की है। जिस प्रकार जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने इन 27 वर्षों में जो उत्तरोत्तर प्रगति की है और यहां अध्ययनरत छात्रों ने जिस प्रकार विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। ठीक इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा का कैंपस भी हमेशां उत्तरोत्तर प्रगति के पथ आगे बढे़गा और विद्यार्थियों को अपने साथ लेकर रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा प्रदान करने पर जोर देगा।
सीएफओ विवेक अग्रवाल ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में जीएलए के कैंपस की शुरूआत होने के बाद इंडस्ट्री की मांग के अनुसार ही विद्यार्थियों को आधुनिकत शिक्षा प्रदान की जायेगी। इसके लिए उत्कृष्ट शिक्षकों को कैंपस में रखा गया है। कैंपस के अनुमोदन मिलने के बाद से ही आसपास के शहर तथा अन्य प्रदेशों के विद्यार्थियों ने प्रवेश में अपनी रूचि दिखाई है।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, डा. अमित अग्रवाल, देव अग्रवाल, डा. दिवाकर भारद्वाज, जनमेजय मिश्रा आदि विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।