नई दिल्ली : मानसून अपने अंतिम पड़ाव पर है। बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में बारिश का दौर थम जाने से गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच राहत की खबर आ रही है कि आने वाले पांच दिनों में खूब बारिश होने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने नया अपडेट दिया है कि आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय के सुदूर इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। असम और मेघालय में 31 अगस्त लेकर 3 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा कि आने वाले पांच दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले पांच दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आईएमडी ने यह भी कहा है कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 31 अगस्त और ओडिशा में 2 और 3 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।