• जीएलए में आयोजित चैपिंयनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम में जीएलए के छात्रों ने किया 11 मेडलों पर कब्जा

दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में आठवां रॉयल चैलेंजर कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश टीम में विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हुए छात्रों ने कुल 11 पदों पर कब्जा करके चैंपियनशिप भी अपने नाम की।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ़ फाइनेंस ऑफिसर एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल तथा कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह व ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के महासचिव अमित गुप्ता, जीएलए के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. हिमांशु शर्मा, असिस्टेंट सहायक कुलसचिव प्रीति सरोहा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी छात्र खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक अर्जित कर अपने-अपने राज्यों का गौरव बढ़ाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश की टीम में गाजियाबाद, आगरा सहित जीएलए विश्वविद्यालय के छात्र शामिल रहे, जिसमें छात्र अभिनव अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सार्थक तिवारी भुवनेश एवं दीक्षा ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। जतिन, आदित्य, कपिल, भविष्य राज, कौशिक, तुषार तिवारी एवं अंकित ने कांस्य पदक जीतकर कुल 11 पदकों पर कब्जा किया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीएलए के चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद को आज के समय में माध्यमिक माना जाता है, क्योंकि हर कोई उच्चतम अंक स्कोर करने और प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में लगा हुआ है। उन्हें ये समझ में नहीं आता कि अध्ययन खेल से बाधा नहीं बनता बल्कि, ये उन्हें आशावादी बने रहने और प्रतिस्पर्धी भावना को सकारात्मक बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए, खेलकूद के संबंध में लोगों के बीच अधिक जागरूकता पैदा की जानी चाहिए और इसे अपने मित्रों तथा परिवारों के बीच साझा करना चाहिए।

एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह व ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के महासचिव अमित गुप्ता ने कहा कि जीएलए में इतने बडे़ विशाल खेल मैदान हैं, जो कि छात्रों के लिए बेहतर अवसरों को भुनाने की जगह है। उत्तर प्रदेश की टीम में जीएलए के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कराटे कोच हरिओम शुक्ला के अनुसार रॉयल चैलेंज कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में 11 राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, मध्यप्रदेश, वेस्टबंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों के करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने-अपने भार वर्ग और आयु वर्ग में पदक अर्जित किया। उन पदों की गिनती के आधार पर प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश, द्वितीय स्थान हरियाणा, तृतीय स्थान पंजाब तथा चतुर्थ स्थान दिल्ली को मिला।

प्रतियोगिता के समापन के दौरान सभी टीमों को उनके पदक की गिनती के आधार पर टीम ट्राफियां भी दी गई, जिसमें प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अमित गुप्ता, जीएलए के कराटे कोच प्रतियोगिता के सहआयोजक हरिओम शुक्ला तथा मथुरा कराटे संघ के महासचिव सोनू निषाद द्वारा संपन्न कराया।

संचालन भूपेंद्र कुमार मिश्रा एवं बेंजामिन स्पोर्ट्स इवेंट कोऑर्डिनेटर साहिल आंद्रे ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जीएलए विश्वविद्यालय के खेल विभाग के कोच जेपी सिंह, अमित कुमार शर्मा, बृज बिहारी सिंह, श्याम नारायण राय, रितु जाट, आशीष राय, मनु आर्य, शैलेश शर्मा, सौरभ गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner