स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की सरजमीं पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा झटका दिया है। चेन्नई में बुधवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 21 रन हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि भारतीय टीम का अपने ही घर में इतना बुरा हश्र होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद गुस्से में दिखे और उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाली। कप्तान रोहित शर्मा ने इस निर्णायक एकदिवसीय मैच में हारने का ठीकरा चेन्नई की पिच पर फोड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिफाफ सीरीज गंवाने के बाद रोहित शर्मा चेन्नई की पिच को लेकर बहुत नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि जब दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज उतरे तो पिच का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ था। उन्होंने कहा कि चेन्नई की पिच पर 269 रन ज्यादा नहीं थे, लेकिन दूसरे हाफ में बल्लेबाजी के लिए विकेट काफी चैलेंजिंग हो गया।
जैम्पा ने चटकाए चार विकेट
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक वनडे में भारतीय स्पिन गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिली। वहीं जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को विकेट से जबरदस्त मदद मिली। यही वजह है कि लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने 4 विकेट और एश्टन एगर ने 2 विकेट चटकाकर भारतीय पारी को समेट दिया।